जिंदगी की अहमियत कहानी || मेरी लाइफ की क्या वेल्यू है: यह कहानी पिता और बेटे की है 


जिसमे बेटे द्वारा पूछा गया सवाल (मेरी लाइफ की क्या वेल्यू है) तब लड़के के पापा उस एक पत्थर देते है अब आप भी सोच रहे होंगेहों गेकी , सायद उस पत्थर मे कोई खास बात होगी, तो मे आपको बता दु की उस लड़के को लाइफ की वेल्यू समझाने के लिए पिता ने पत्थर का सहारा लिया। अब आप सोच रहे होंगेहों गेकी एक पत्थर से लाइफ की वेल्यू क्या है ये कसे पता चलेगा, तो आइये जानते है इस छोटी सी कहानी मे


लड़के का पत्थर को लेकर मा र्केट जा ना :- 

एक बार एक बच्चे ने अपने पापा से पूछा पापा मेरी लाइफ की क्या वेल्यू है । तभी पापा ने कहा अगर तुम सच में अपनी जिंदगी की कीमत समझना चाहते हो तो मैं तुम्हें एक पत्थर देता हु इस पत्थर को लेकर मार्केट में चले जाना और अगर कोई इसकी प्राइज पुझे तो कुछ मत बोलना बस अपनी दो उंगली उठा देनाा।


जिंदगी की अहमियत कहानी || मेरी लाइफ की क्या वेल्यू है: वह लड़का मार्केट गया वह ऐसे ही खामोस बैठा रहा लेकिन कुछ देर बाद एक बूढ़ी औरत उसके पास आई और वो उस पत्थर का प्राइज पूछने लगी वह लड़का एकदम चुप रहा उसने कुछ नहीं कहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी वह बूढ़ी औरत बोली 200 रुपये ठीक है इसको मैं तुमसे खरीद लूंगी।


 लड़के को आश्चरिये हुआ:-


फिर उस लड़के ने सोचा की क्या एक पत्थर की कीमत ₹200 होती है जो की गली मे कही भी मिल जाते हैं लेकिन उसका प्राइस ₹200 , वो तुरंत अपने पापा के पास गया और बोला पापा मुझे मार्केट में बूढ़ी औरत मिली थी और इस पत्थर के ₹200 देने के लिए तैयार हो गई। जिंदगी की अहमियत कहानी || मेरी लाइफ की क्या वेल्यू है: 


लड़के को मी युजी यम मे भेजना :-

पापा ने कहा इस बार इस पत्थर को मीयुजीयम मे लेकर जाना और अगर कोई प्राइज पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी 2 अंगुलिया खड़ी कर देना लड़का मीयुजीयम मे जाता हैं। और वहा पर एक आदमी की नजर उसके हाथ मे रखे उस पत्थर पड़ी और तभी उसने उस पत्थर की प्राईज पूछा वह बच्चा एकदम चुप रहा और उसने अपनी दो उगलिया खड़ी कर दी तभी वो आदमी बोला 20000 रुपये ठीक है मे तुमसे पत्थर के 20000 देने को तेयार हु । यह पत्थर तुम मुझे दे दो, वह लड़का फिर से चोक गया और जाकर अपने पापा से कहा पापा मुझे एक आदमी मिला था। और पत्थर के 20000 रुपये देने को तेयार था।


कीमती पत्थरो की दुकान:-  


तभी उसके पापा ने कहा की अब मे तुम्हे आखरी जगह भेजने जा रहा हु और अब तुम्हे जाना है कीमती पत्थरो की दुकान पर और अगर वहा पर भी कोई प्राईज पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उन्गली खड़ी कर देना। वो लड़का जल्दी से कीमती पत्थरों की दुकान पर गया। और उसने देखा की एक बुढ़ा आदमी था जो काउंटर के पीछे खडा था जैसे ही उस बुढे इंसान की नजर उस पत्थर पर पड़ी वो एकदम से सोक्ड हो गया। 


लड़के के हा थो से पत्थर को छुड़ा लेना :-

वह काउंटर से बाहर निकला और तुरंत उस बच्चे से वह पत्थर छुड़ा लिया और बोला OH MY GOD इस पत्थर की तलास मे मेने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी कहा से मिला ये पत्थर और क्या कीमत है इसकी कितना लोगे तुम इस पत्थर के लिए । वह बच्चा तब भी चुप रहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी वबुढा आदमी बोला कितने 200000 रुपये ठीक है। मे तुम्हे इसके लिए 2 लाख देने को तेयार हु प्लीज तुम यह पत्थर मुझे दे दो उस लड़के को अपनी आखो पर विश्वास नही हो रहा थ


जिंदगी की अहमियत कहा नी || मेरी ला इफ की क्या वेल्यू है

ला इफ की वेल्यू:-

वह जल्दी से अपने पापा के पास पहुँचा और बोला, पापा वो बुढ़ा आदमी इसके लिए मुझे 2 लाख रुपये देने को तेयार है । तभी उसके पापा ने कहा क्या तुम अब समझे अपनी लाइफ की क्या वेल्यू है अपनी लाइफ की वेल्यू इस बात पर डिपेंड करती है की आप अपने आप को कहा रखते है| जिंदगी की अहमियत कहानी || मेरी लाइफ की क्या वेल्यू है:

कहा नी से शिक्षा :- 

ये आपको डिसाइड करना है की आपको 200 का पत्थर बनना है या फिर 2 लाख का जिंदगी मे कई सारे ऐसे लोग होते है जो आपसे बहुत प्यार करते है। उनके लिए आप सब कुछ है और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो आपको सिर्फ एक वस्तु के रूप मे उपयोग करेगे। उनके लिए आप कुछ भी नही हो यह आपके उपर डिपेंड करता है की आपकी लाइफ की वेल्यू क्या होग

Previous Post Next Post